Sunday, July 17, 2011

अंधा प्यार

एक अंधी लडकी थी उसे उसके एक दोस्त के अलावा सबने ठुकरा दिया था पर वो दोस्त उससे बहुत प्यार करता था लडकी रोज़ उससे ये कहती कि अगर वो उसे देख पाती तो उसी से शादी करती एक दिन किसी ने उस लडकी को अपने आंखे दे दीं जब वो देख सकने लगी तो उसने देखा की उसका वह दोस्त अंधा था दोस्त ने उससे पूछा की क्या अब वो उससे शादी करेगी ? लडकी ने साफ़ इनकार कर दिया इस पर उसका दोस्त मुस्कुराया और चुप चाप उसे एक कागज़ देकर चला गया उसपर लिखा था -


"मेरी आखों का ख्याल रखना"

No comments:

Post a Comment